---Advertisement---

रांची: जमीन कारोबारी मधु राय हत्याकांड का खुलासा, शूटर सहित चार गिरफ्तार

On: January 23, 2025 11:51 AM
---Advertisement---

रांची: जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड का  रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाले तथा एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मधुसूदन राय की हत्या शहर के नामकुम इलाके में 15 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मनवेल खलखो, अशोक सिंह, राजकिशोर राय एवं दीपक राय शामिल हैं। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। बताया गया कि नामकुम में आठ एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद की वजह से मधु राय की हत्या की गई थी।

वारदात के दिन मधु राय स्कूटी से नामकुम थाना क्षेत्र के राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। कवाली नामक जगह के पास अपराधियों ने उन्हें रोककर कई गोलियां मारी थी। मधुसूदन राय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मधु राय की पत्नी की हत्या भी साल 2008 में कर दी गई थी। उस हत्याकांड में भी ये आरोपी शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now