ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची: खलारी-मैकलुस्कीगंज इलाके में मंगलवार देर रात नक्सलियों ने एक मालवाहक कंटेनर को फूंक डाला। कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग निकला, लेकिन कंटेनर के अंदर सो रहा एक व्यक्ति जिंदा जल गया। यह कंटेनर इलाके में ऑप्टिकल फाइबर बिछा रही एक कंपनी का बताया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा है कि आपराधिक वारदात की सूचना मिली। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों ने मैकलुस्कीगंज-चामा सड़क पर दुल्ली नामक जगह पर देर रात जमकर उत्पात मचाया। कई गाड़ियों को रुकवाया गया और उनपर सवार लोगों से मारपीट की गई। इसी दौरान एक मालवाहक कंटेनर को रुकवाकर उसमें आग लगा दी गई।

इस वारदात के पीछे माओवादी नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। रवींद्र गंझू पर झारखंड पुलिस ने 20 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ एनआईए (NIA) भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि केबल बिछाने वाली कंपनी से लेवी वसूली की मांग को लेकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *