---Advertisement---

रांची: न्यू लायंस क्लब ने छठ महापर्व के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की, अनिल कुमार गुप्ता बने अध्यक्ष

On: October 5, 2025 9:01 PM
---Advertisement---

रांची: न्यू लायंस क्लब न्यू मधुकम और रांची छठ पूजा समिति ने आगामी 42वें छठ महापर्व की तैयारियों के लिए वार्षिक आमसभा का आयोजन किया। इस सभा की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने की। 41 वर्षों से निरंतर मधुकम तालाब में छठ पूजा का आयोजन कर रही समिति ने इस वर्ष भी धूमधाम से महापर्व मनाने का निर्णय लिया है।

सभा में 2024 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, और सभी सदस्यों की सहमति से पूर्व कमेटी को भंग कर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। अनिल कुमार गुप्ता को फिर से अध्यक्ष चुना गया।

इस वर्ष 2 किलोमीटर क्षेत्र में विद्युत सज्जा की जाएगी, जिसमें कुम्हार टोली, चुन्ना भट्ठा से लेकर मधुकम तालाब तक का क्षेत्र शामिल है। लाखों रुपये के व्यय से यह कार्य किया जाएगा।

संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने जनता के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 41 वर्षों की तरह इस वर्ष भी क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन मिलेगा। उन्होंने तालाब के जल स्तर को कम करने की प्राथमिकता की बात की ताकि छठ व्रतधारियों को कोई असुविधा न हो।

सभा के अंत में सभी सदस्यों ने छठ महापर्व और क्लब की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now