ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- जिले के काठीटांड क्षेत्र में सोमवार की सुबह, सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने के बाद एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें पिकअप में सवार 3 महिलाओं की मौत हो गई तो वहीं 8 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा।

रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु पिकअप वैन से रातू तालाब के पास अर्घ्य देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान चालक की आंख झपकने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु सड़क के दूसरी ओर जा गिरे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने तीन श्रद्धालुओं को रौंद दिया। जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई। पिकअप वैन चलाने वाले ड्राइवर का ही परिवार गाड़ी में सवार था।