---Advertisement---

रांची पुलिस ने एक रात में पकड़ लिए फरार हुए 121 अपराधी, जेल भेजे गए

On: June 14, 2025 4:28 AM
---Advertisement---

रांची: रांची पुलिस ने 12 जून की रात को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) की अगुवाई में 60 विशेष टीमों ने एक साथ कई इलाकों में छापेमारी करते हुए एक साथ 121 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें 22 लोगों के बेल के दस्तावेज दिखाने के बाद छोड़ दिया गया। जेल भेजे गये वांछितों में बुंडू, नगड़ी और लापुंग थाना क्षेत्र में घटित नक्सल घटना में शामिल तीन लोग भी शामिल हैं। इस ऑपरेशन में नक्सली रामु लोहरा, पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य राहुल कश्यप और वर्ष 2002 से फरार चल रहे अपराधी राहुल लोहरा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

सभी की गिरफ्तारी ग्रामीण क्षेत्रों से हुई। गिरफ्तार वारंटियों में हत्या, आर्म्स एक्ट, चेक बाउंस, धोखाधड़ी, ठगी, रंगदारी, प्रताड़ना, मारपीट, चोरी, लूट, डकैती, हत्या की नीयत से हमला, अपहरण, अवैध खनन, मोटर दुर्घटना समेत विविध आपराधिक मामलों में शामिल अपराधी भी हैं।

25 थाना और ओपी पुलिस की ओर से गुरुवार की रात में वारंट निष्पादन करने को लेकर एस ड्राइव चलाया गया। सभी वारंटियों को शुक्रवार को कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन लाया गया, जहां से सभी को शाम में न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया। इनमें से कई लंबे समय से फरार थे और कई जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से पुलिस की नजरों से बचते फिर रहे थे। इसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने वारंटियों की धर-पकड़ के लिए 181 स्थानों पर छापामारी की थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now