रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक,रांची के निर्देशानुसार अफीम एवं अन्य नशीली पदार्थ की खेती करने के विरुद्ध जारी अभियान एवं विनष्टीकरण के क्रम में आज सोमवार (16.12.2024) को रांची पुलिस द्वारा दशमफाॅल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुर्गीडीह के आसपास के जंगली क्षेत्र में लगे अफीम के बीज लगे लगभग 02 एकड़ खेत को ट्रैक्टर से जोत कर एवं पुलिस बल के मदद से विनष्ट किया गया। इसके अलावा बुंडू थाना अंतर्गत ऐदलहातू ग्राम क्षेत्र में लगभग 1 एकड़ में लगे अफीम के पौधे को नष्ट किया गया। संबंधित थाना में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।