---Advertisement---

रांची: एक ही दिन में दो महिलाओं से चेन की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

On: August 26, 2024 9:48 AM
---Advertisement---

रांची: एक ही दिन में दो महिलाओं से सोने की चेन की छिनतई की वारदातें सामने आई है। पहली घटना हरमू के एच-70 में रहने वाली डॉक्टर अनुराधा 24 अगस्त की सुबह अपने घर से बगल की दुकान में अगरबत्ती खरीदने गई थीं। जब वे अपने घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार अपराधियों ने चेन की छिनतई की। घटना के बाद डॉ. अनुराधा ने दौड़ कर बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अपराधी तेजी से भाग निकले। पुलिस को उन्होंने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है।

वहीं दूसरी घटना कडरू की है, जहां 24 अगस्त की सुबह 6.30 बजे ज्योति कुमारी बाजार से अपने घर जा रही थीं। उसी दौरान स्कूटी सवार दो अपराधियो ने चैन की छिनतई की। ज्योति कुमारी ने भी इस मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, दोनों मामलो में स्नैचरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर, हाल के कुछ दिनों में स्नैचिंग की घटनाएं थम गई थी, लेकिन फिर से बढ़ने लगी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now