ख़बर को शेयर करें।

रांची: एक ही दिन में दो महिलाओं से सोने की चेन की छिनतई की वारदातें सामने आई है। पहली घटना हरमू के एच-70 में रहने वाली डॉक्टर अनुराधा 24 अगस्त की सुबह अपने घर से बगल की दुकान में अगरबत्ती खरीदने गई थीं। जब वे अपने घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार अपराधियों ने चेन की छिनतई की। घटना के बाद डॉ. अनुराधा ने दौड़ कर बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन अपराधी तेजी से भाग निकले। पुलिस को उन्होंने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है।

वहीं दूसरी घटना कडरू की है, जहां 24 अगस्त की सुबह 6.30 बजे ज्योति कुमारी बाजार से अपने घर जा रही थीं। उसी दौरान स्कूटी सवार दो अपराधियो ने चैन की छिनतई की। ज्योति कुमारी ने भी इस मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, दोनों मामलो में स्नैचरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर, हाल के कुछ दिनों में स्नैचिंग की घटनाएं थम गई थी, लेकिन फिर से बढ़ने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *