CBI साहिबगंज में हुए अवैध खनन व उससे जुड़े सभी केस की जांच कर रही है। सीबीआई एसीबी की टीम इसी कड़ी में धुर्वा थाने में विजय हांसदा से जुड़े केस में भी पुलिस अफसरों से पूछताछ करेगी। विजय हांसदा ने धुर्वा थाने में ईडी के दो गवाहों अशोक यादव व मुकेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। इस केस की जांच में पीई के तहत सीबीआई कर रही है।