---Advertisement---

रांची: हफीजुल हसन की शपथ को लेकर मचा सियासी घमासान, राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता

On: July 9, 2024 2:42 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट मंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेने वाले हफीजुल हसन विवादों घिर गए हैं। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर अनुरोध किया कि हसन को फिर से मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ज्ञापन पर न्याय संगत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

दरअसल, शपथ ग्रहण शुरू होने से पहले झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने कुरान की आयत पढ़ी, जिस पर बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, राष्ट्रगान के समय उनके कपड़े सही करने का वीडियो भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मामले पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखण्ड राज्य में मंत्री ऐसे शपथ लेते हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नेफ्रोप्लस ने रांची में डायलिसिस केयर को मजबूत करने के लिए मेदांता के साथ मिल किया काम

पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद, मुख्य आरोपी, शूटर और भू-माफिया अभी भी फरार

बरेली पुलिस ने झारखंड से फेक न्यूज़ फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हैदरी दल के मास्टरमाइंड को दबोचा

तुपुदाना में ‘श्री 1008 मद् भागवत कथा ज्ञान विश्व शांति महायज्ञ’ 18 जनवरी से, तैयारी पूरी

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड में स्लीपर बसों की हुई जांच, सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई

रांची: पारस एचइसी हॉस्पिटल में स्कैल्प कूलिंग थेरेपी की शुरुआत, कैंसर मरीजों को मिलेगी बाल झड़ने से राहत‌