रांची: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित (JEE Main) Exam 2025 दिनांक 22.01.2025, 23.01. 2025, 24.01.2025, 28.01.2025, 29.01.2025 एवं 30.01.2025 को प्रथम पाली में 09:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली में 03:00 बजे अपराह्न से 06:00 बजे अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है।
इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र, उनके अभिभावक अथवा असामाजिक तत्व परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा BNSS की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है, जो निम्न प्रकार है:-
पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)।
किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।
परीक्षा केन्द्रों के 300 मीटर की परिधि में साईबर कैफे, फोटो कॉपी एवं प्रिटिंग की दुकानें परीक्षा के दिनों में बंद रखना सुनिश्चित करेंगे।
किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर)।
किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)।
किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना।
यह निषेधाज्ञा 22.01.2025, 23.01.2025, 24.01.2025, 28.01. 2025, 29.01.2025 एवं 30.01.2025 के प्रातः 06:00 बजे से अपराह्न 09:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
परीक्षा केंद्रों के नामः-
1. Oxford Public School, Ranchi, Old HB Road, Pargati Panth, Ranchi