रांची: JEE MAIN EXAM को लेकर परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
रांची: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित (JEE Main) Exam 2025 दिनांक 22.01.2025, 23.01. 2025, 24.01.2025, 28.01.2025, 29.01.2025 एवं 30.01.2025 को प्रथम पाली में 09:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली में 03:00 बजे अपराह्न से 06:00 बजे अपराह्न तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित है।
- Advertisement -