रांची: 2 दिसंबर 2025, मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक दिन पूर्व झारखण्ड पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग जनों के समान अधिकार, सम्मान एवं समाज में समानता सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह रैली का आयोजन अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी, राँची में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य निशक्तता आयुक्त अभ्यानंद अम्बष्ठ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुरभि सिंह, तथा परिवर्तन सोसाइटी से श्रीमती स्वेता तिवारी और पूजा कुमारी उपस्थित रहीं। राज्य निशक्तता आयुक्त अभ्यानंद अम्बष्ठ एवं श्रीमती सुरभि सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
रैली में सभी बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ–साथ अभिभावक तथा संस्था के शिक्षक गण शामिल हुए। सभी ने दिव्यांग जनों के अधिकार एवं समानता से संबंधित स्लोगन वाले पोस्टर लेकर अरगोड़ा मैदान तक पैदल मार्च किया। इस दौरान समाज में दिव्यांग जनों के प्रति भेदभाव मिटाने और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने से जुड़े विभिन्न नारे भी लगाए गए।
इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था समाज के सभी लोगों को दिव्यांगता के प्रति संवेदनशील बनाना, तथा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी क्षेत्रों में समान अवसर दिलाने के प्रति जागरूक करना, ताकि हर दिव्यांग बच्चा अपनी क्षमता के अनुरूप आगे बढ़ सके और समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाए। कार्यक्रम का संदेश था- “सम्मान और समानता यही है दिव्यांग दिवस का संदेश।”
कार्यक्रम के बाद सभी दिव्यांग बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकगणों के बीच नाश्ते के पैकेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथियों के अलावा झारखण्ड पेरेंट्स एसोसिएशन की सदस्य दीपा चौधरी, सुषमा सरन, तथा स्कूल के शिक्षक अनंजय कुमार, गायत्री कुमारी, दिलीप कुमार, समिता बोस सहित लगभग 100 लोग उपस्थित थे।
रांची: विश्व विकलांग दिवस पर निकली जन-जागरूकता रैली














