ख़बर को शेयर करें।

Ranchi: रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चालू है। 27 अक्टूबर को, आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत निरीक्षक डी. के. सिंह के निर्देशन में ट्रेन संख्या 13403 में गहन जांच के दौरान सीट संख्या 01 के नीचे कोच नंबर S3 में एक काला रंग का बैग और एक सफेद और लाल रंग का बैग पाया गया।

दोनों बैग्स के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नहीं मिला। शक होने पर बैग को बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिससे उसमें शराब की बोतलें होने का खुलासा हुआ। बैग खोलने पर 38 शराब की बोतलों को निकाला गया जिसका अनुमानित कीमत 18,970 रूपए है। बाद मे रांची आरपीएफ के एएसआई शक्ति सिंह ने सभी कानूनी औपचारिकताओं के साथ शराब को जब्त किया जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 28 अक्टूबर को आबकारी विभाग को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *