---Advertisement---

1.5 किलोमीटर तक गिट्टी पर दौड़ती रही रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, मची अफरातफरी

On: February 6, 2025 3:59 AM
---Advertisement---

रांची: बुधवार को रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। पिस्का से रांची स्टेशन के बीच पटरी पर बैलेस्ट (गिट्टी) को रखकर छोड़ दिया गया था। शाम करीब 5:30 बजे, जब ट्रेन गुजर रही थी, तो पटरी पर रखे बैलेस्ट के टुकड़े उड़ने लगे। इससे कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि ट्रेन का संतुलन बिगड़ सकता है और वह पटरी से उतर जाएगी। इस दौरान डस्ट कोच में धूल का गुबार फैल गया और घर्षण के कारण पहियों से चिंगारी निकलने लगी। यात्री डर गए और वे समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है। लगभग डेढ़ किलोमीटर की इस अप्रत्याशित यात्रा के बाद, लोको पायलट ने ट्रेन को रोका और लगभग दस मिनट तक रुकी रही। इसके बाद उन्होंने कोच के नीचे जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। सभी सुरक्षा उपायों को जांचने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। पटरियों पर गिट्टी को छोड़ दिया गया था, जो कि पूरी तरह से लापरवाही दर्शाता है। रेलवे द्वारा बैलेस्ट का गलत तरीके से पटरी पर छोड़ना एक बड़ी चूक है। ट्रेन उस वक्त 1200 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now