---Advertisement---

रांची: स्कूटी सवार युवती को गोली मार बदमाश फरार, हालत गंभीर

On: November 9, 2025 3:12 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में शनिवार की देर रात नगड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावर ने एक युवती को गोली मार दी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल युवती की पहचान मनीषा तिर्की के रूप में हुई है, जो नगड़ी इलाके की रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, मनीषा कटहल मोड़ स्थित एक दवा दुकान में काम करती हैं। शनिवार रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं।

जैसे ही वह घर के पास रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंचीं और स्कूटी से उतरीं, तभी पीछे से बाइक पर सवार एक युवक ने पास आकर उन पर गोली चला दी। गोली मनीषा की पीठ में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ीं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। फिलहाल मनीषा की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

मनीषा के भाई बबलू तिर्की ने बताया कि परिवार हाल ही में मनीषा की शादी की तैयारी में जुटा था, लेकिन इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनीषा को अभी तक होश नहीं आया है, जिसके कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर पाई है।

पुलिस द्वारा अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now