रांची:- आज मंगलवार (9 अप्रैल) को अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा 63-रांची विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले कुल 23 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं सफाई कर्मियों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने AMF की सुविधा का भी निरीक्षण किया तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।