रांची: गुरुनानक जयंती के मौके पर 3 नवंबर को रांची में भव्य गुरुनानक सत्संग शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने आदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा के रूट पर न्यूनतम आवागमन करें और सहयोग दें।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
3 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
मेन रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद
शोभायात्रा को देखते हुए दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक मेन रोड पर छोटे मालवाहक समेत सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मुख्य रूटों पर आवागमन नियंत्रित
ट्रैफिक एसपी के अनुसार, शोभायात्रा के दौरान कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी तथा जरूरत अनुसार रूट डायवर्ट भी किया जाएगा।
इन रूटों पर न्यूनतम आवाजाही की अपील
बिरला मैदान → मेट्रो गली → दुर्गा मंदिर रोड → न्यू मार्केट चौक → किशोरी यादव चौक → वूल हाउस → उर्दू लाइब्रेरी → रतन पीपी चौक → सुजाता चौक
कब-कब कौन सा रूट बंद रहेगा
समय- रूट- स्थिति
सुबह 8 बजे – रात 12 बजे शहर में भारी वाहन प्रवेश पूर्णतः बंद
दोपहर 2 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक पिस्का मोड़ → मेट्रो गली → दुर्गा मंदिर → न्यू मार्केट → किशोरी बाबू चौक → महावीर चौक → शहीद चौक बंद
दोपहर 3 बजे – रात 12 बजे रेडियम चौक → शहीद चौक → अलबर्ट एक्का चौक → सर्जना चौक → रतन पीपी → सुजाता चौक सभी वाहन बंद
सुबह 10 बजे – शाम 5 बजे मेट्रो गली → बिरला मैदान बंद
शाम 5 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक सुजाता चौक → गुरुनानक पब्लिक स्कूल (पीपी कंपाउंड) बंद
डायवर्जन प्लान
सुजाता चौक से मेन रोड की ओर जाने वाले वाहन
रतन पीपी → कर्बला चौक → आगे गंतव्य
ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, इसलिए लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से मेन रोड व आसपास के रूटों पर न जाएं।













