---Advertisement---

रांची: सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण के फिर शुरू होते भारी विरोध, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

On: April 25, 2025 10:13 AM
---Advertisement---

रांची:सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण कार्य फिर से शुरू होते ही आदिवासी संगठन के लोगों ने फिर से एक बार इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जेसीबी के आगे खड़ा होकर काम रोक दिया। घटना बीती रात की बताई जा रही है।

मामला इतना बिगड़ गया कि सिटी एसपी डीएसपी और कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। जिसके कारण पूरा क्षेत्र पूरी छावनी में तब्दील हो गया।

विरोध प्रदर्शन कर रही कुछ महिलाओं के द्वारा डोरंडा थानेदार दीपिका प्रसाद के साथ धक्का-मुक्की का आरोप है।

मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाने-बुझाने की बहुत कोशिश पर कोई फायदा नहीं हुआ। रात के करीब 12 बजे हालात बिगड़ता देख कुछ लोगों को हिरासत में लेना पड़ा।

मामले को लेकर आज यानी शुक्रवार को कुछ संगठनों ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं, पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इलाके में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये। फोर्स पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

प्रशासन का कहना है कि यह फ्लाईओवर रैंप शहर के ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने और सिरमटोली क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने में काफी मददगार साबित होगा। प्रशासन ने आमजनों से सहयोग की अपील की है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now