---Advertisement---

रांची: लापता दो सगी बहनों को खोजने के लिये SIT गठित, आईजी ने दिए निर्देश

On: January 13, 2025 3:48 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके से गायब हुई दो सगी बहनों की तलाश में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे के आसपास दोनों बहनें लापता हो गईं थीं। परिजनों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण का आरोप लगाया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के IG अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें लापता दोनों बहनों की खोजबीन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस संबंध में पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें कोतवाली DSP, सिटी DSP और शहर के आठ थाना प्रभारी शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस की टेक्निकल सेल भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी टीमों के संयुक्त प्रयासों से युवतियों की तलाश की जा रही है, और सिटी SP ने आश्वासन दिया है कि उनकी जल्द ही बरामदगी की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने लापता बहनों के मामले में कई राज्यों में छापेमारी की है और लगातार सुरागों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है इस घटना को लेकर पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now