संवाददाता अमित दत्ता
बुंडू: विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बुंडू के ताऊ मैदान में वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रांची सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल को चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि मतदाता को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात किए जाएंगे।
