---Advertisement---

रांची: एसएसपी ने 4 थाना प्रभारियों का किया स्थानांतरण

On: December 2, 2025 9:44 PM
---Advertisement---

रांची: मंगलवार को रांची के 4 पुलिस अधिकारियों का तबदला कर दिया गया है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक नई पदस्थापनाएं तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और सभी अधिकारियों को अपनी नई जिम्मेदारियां जल्द संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदपीढ़ी और टाटीसिल्वे थाने की कमान बदली

पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार कुशवाहा, जो अब तक हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें सुखदेवनगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, टाटीसिल्वे के एसएचओ रंजीत कुमार सिन्हा को अब हिंदपीढ़ी थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।

अनगड़ा और टाटीसिल्वे में नए पदस्थापन

अनगड़ा अंचल में तैनात पुलिस निरीक्षक हंसे उरांव को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा पुलिस केंद्र में तैनात निरीक्षक रवींद्र नाथ सिंह को स्थानांतरित कर अनगड़ा अंचल भेज दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now