रांची: रांची जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बेड़ो थाना क्षेत्र के कुदारखो गांव के पास खत्री खटंगा पतरा जंगल से बुधवार को एक महिला का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान 27 वर्षीय शशि तिर्की उर्फ सोनम के रूप में हुई है। हत्या का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतका के सौतेले बेटे शुभम कच्छप को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात घरेलू विवाद के दौरान शुभम ने अपनी सौतेली मां शशि तिर्की की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को चार पहिया वाहन में रखकर जंगल के भीतर खत्री खटंगा पतरा इलाके में फेंक दिया था ताकि किसी को शक न हो।
शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर बेड़ो थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, रातू थाना के एसआई समेत पुलिस बल पहुंचा और क्षेत्र का मुआयना किया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए।
डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद में हत्या का प्रतीत हो रहा है। रातू और बेड़ो थाना की संयुक्त कार्रवाई में शव को जंगल से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।
मृतका रातू प्रखंड के सिमलिया निवासी और मुखिया संजय कच्छप की दूसरी पत्नी थीं। फिलहाल पुलिस आरोपी शुभम कच्छप से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के पूरे कारणों का पता लगाया जा सके।
रांची: घरेलू विवाद में सौतेले बेटे ने की मां की हत्या, शव जंगल से बरामद













