ख़बर को शेयर करें।

रांची: सर्वेश्वरी नगर, बजरा की रहने वाली परविंदर कौर ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में घर में जबरन घुसकर महिलाओं के साथ गाली गलौज व बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है और इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, डीजीपी, अल्पसंख्यक आयोग को भी दी है।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 19 दिसंबर की रात उसके घर के गेट पर जोर से पीटने की आवाज आयी। जब वह बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि नशे में धुत सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, उनके सहकर्मियों और मेट्रों गली रातू रोड निवासी विनीत खत्री उसके घर में घुस आये। आरोप लगाया कि सभी ने उनके साथ, उनके पति, देवर और छोटी बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला ने यह भी कहा कि विनीत खत्री ने उनके साथ छेड़खानी की। इसके अलावा थाना प्रभारी और उनके साथियों ने उनके पति और देवर की पगड़ी भी खींचकर फेंक दी। महिला ने अपनी शिकायत के साथ इस घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है।

परविंदर कौर का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना में विनीत खत्री की बहन ने अप्रैल 2024 में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त मामले में मई 2025 में जमानत ले ली गई थी। इसके बाद थाने को जमानत के कागजात भी दे दिए गए थे। इसके बाद थाना में 19 दिसंबर को 11 बजे उन्हें बुलाया गया। थाना से फोन आया कि थाने आकर अपना आधार कार्ड जमा कीजिये, आपकी चार्जशीट जमा करना है। मेरे पति करीब 12 बजे सुखदेवनगर थाना गये और दोनों का आधार कार्ड जमा करके आ गये। उसी रात पुलिस उनके घर पहुंची। घर में जबरन घुसकर पुलिस ने ऐसा व्यवहार किया, जैसे वे लोग आतंकवादी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *