IND vs ENG 4th Test Match:- भारत की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 46 रनों की बढ़त हासिल हुई है। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। टॉम हार्टले को 3 विकेट मिले। जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई थी। जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए थे। वहीं, ओली रॉबिंसन ने 58 रन की पारी खेली थी। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए हैं। आकाश दीप ने 3 विकेट झटके, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला है।
End of a terrific day in Ranchi! 🏟️#TeamIndia need 152 more runs to win on Day 4 with 10 wickets in hand 👌👌
इंग्लैंड की दूसरी पारी 53.5 ओवर में मात्र 145 रनों पर आलऑउट हो गई। जैक क्राउली ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 5 और कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, एक विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में आया। भारत को जीत हासिल करने के लिए 192 का लक्ष्य प्राप्त करना है। वहीं, तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। भारत को जीतने के लिए और 152 रनों की जरूरत है।