---Advertisement---

रांची: आदिवासी संगठनों की आक्रोश महारैली, कुड़मी समुदाय को ST में शामिल करने की मांग का किया विरोध

On: October 12, 2025 7:32 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के मोराबादी मैदान से पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम तक रविवार को ‘आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। ढोल-नगाड़ों की थाप, पारंपरिक नारे और सांस्कृतिक वेशभूषा में सजे पुरुष-महिलाओं की विशाल रैली ने राजधानी को आदिवासी अस्मिता के स्वर से गुंजायमान कर दिया।

यह आक्रोश महारैली पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुंडा स्टेडियम पहुंचकर ऐतिहासिक “आदिवासी महाजुटान” में तब्दील हो गई, जहां झारखंड के सभी जिलों से पहुंचे लाखों लोगों ने कुड़मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल करने के प्रयासों का कड़ा विरोध किया।

मंच से आदिवासी नेताओं, बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में कहा कि, “आदिवासी पहचान और अस्तित्व से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

कुड़मी समाज को एसटी दर्जा देने के विरोध में एकजुटता

केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा, झारखंड जनजातीय परिषद, आदिवासी मूलवासी सदान अधिकार मंच समेत कई संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा कि कुड़मी समाज कभी भी अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल नहीं रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज राजनीतिक स्वार्थवश इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, लेकिन “जान दे देंगे, पर आदिवासी बनने नहीं देंगे।”

नेताओं के वक्तव्य

अजय तिर्की (अध्यक्ष, आदिवासी अस्तित्व बचाओ मोर्चा) ने कहा, “कुड़मी महतो समाज कभी आदिवासी नहीं था, न उसने खुद को आदिवासी माना। अब फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे एसटी दर्जा पाने की साज़िश की जा रही है। आदिवासी पहचान कोई सुविधा नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा, भाषा और जीवनदर्शन से जुड़ी पहचान है।”

स्लैडसन डुंगडुंग ने कहा, “इतिहास झूठ नहीं बोलता। 1872 से 1931 की जनगणनाओं में कुड़मी समाज को कभी भी जनजाति के रूप में दर्ज नहीं किया गया। अनुसूचित जनजाति सूची 1 दिसंबर 1948 से लागू हुई, और इससे पहले कुड़मी समाज ने कभी एसटी दर्जे की मांग नहीं की थी।” उन्होंने यह भी कहा कि कुड़मी समाज के 81 गोत्र तो हैं, लेकिन कोई “टोटेम” (वंश प्रतीक) नहीं है, जो आदिवासी पहचान का मूल तत्व होता है।

शशि पन्ना ने कुड़मी समाज के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, “एक तरफ वे खुद को आदिवासी बताकर एसटी में शामिल होने की मांग कर रहे हैं, वहीं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग भी कर रहे हैं। यह विरोधाभासी और स्वार्थपरक रवैया है।”


सफल आयोजन में योगदान देने वाले

सोमइ उंराव, गोंडरा उंराव, पवन बारला, सोहानी तिग्गा, राजेश लिंडा, नवीन तिर्की, अनिल पन्ना, सुषमा बूरली, ज्योत्स्ना केरकेट्टा, सुषमा बड़ाईक, सुनिल मुंडा, सुशीला भगत, मुन्ना कुमार मुंडा, बिरसा कच्छप, सुरज टोप्पो, कारु टोप्पो, संजय टोप्पो, बसंत भगत, नंद किशोर मुंडा, मनोज कुमार सोय, पिंटू मुंडा, राधा कृष्ण सिंह मुंडा, कृष्णा मुंडा, देवसहाय मुंडा, सुनिल पहान, टोकन करमाली, मंगला कुल्लू, पवन बारला, सोमा उंराव, आकाश मुंडा, यदुनाथ तियू, सुखदेव मुंडा, विजय करमाली, विकास कच्छप, राजन करमाली, गौतम उंराव, संजय लोहरा, रुपचंद तिकी, विजय कच्छप, कृष्णा लोहरा, प्रकाश हंस, दिनेश मुंडा, कैलाश तिर्की, गैना कच्छप, मुन्ना उंराव, सचिन कच्छप समेत कई लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत