रांची: राजधानी रांची धीरे-धीरे छिनताइयों का गढ़ बनती जा रही है। आए दिन चेन स्नैचिंग मोबाइल स्नैचिंग तो कभी पर्स स्नैचिंग के मामले आ रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहां बरियातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर की शाम 4:30 बजे दो बाइक सवार अपराधकर्मी द्वारा एक महिला का चैन छीनकर बरियातु की ओर भागने की मिली सूचना पर राँची पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली चौक के पास से छापामारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से छीना हुआ चैन बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।