---Advertisement---

रांची: राहुल दुबे गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: December 28, 2025 10:53 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची पुलिस ने एक संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए राहुल दुबे गिरोह से जुड़े दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से रांची और रामगढ़ के कई व्यवसायियों को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजेश कुमार पांडे और कन्हाई दास के रूप में हुई है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे। जो व्यवसायी रंगदारी की रकम देने से इनकार करते, उनके घरों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की तैयारी थी। इसके अलावा, कुछ बड़े कारोबारियों की लगातार रेकी की जा रही थी ताकि सही समय पर वारदात को अंजाम दिया जा सके।


अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। इसी क्रम में पुलिस ने टाटीसिल्वे की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका। पुलिस तलाशी में राजेश पाण्डेय के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा गोली, एक Realme मोबाइल और एक Apache मोटरसाइकिल (संख्या JH01FM-9889) बरामद हुई। वहीं, कन्हाई दास के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच जिंदा गोली और एक Poco मोबाइल मिला। जिसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हरियाणा का कुख्यात शूटर गगन यादव उर्फ जाट रामगढ़ के एक कोयला व्यवसायी पर हमला करने के इरादे से इलाके में आया था। हालांकि, सुपारी की पूरी रकम नहीं मिलने के कारण वह बिना किसी वारदात को अंजाम दिए ही वापस लौट गया।


पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियार सुनील मीणा, राहुल दुबे और तुषार मिश्रा के जरिए उपलब्ध कराए गए थे। इससे यह साफ हो गया है कि यह पूरा मामला एक संगठित नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जिसके तार राज्य के बाहर तक फैले हुए हैं।


पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now