रांची: मतदाता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन, चुनाव से संबंधित सवालों के सही जवाब देने वाले पुरस्कृत

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची:- स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता को लेकर आज रविवार (7 अप्रैल) को रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में मतदान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, प्रशासक, नगर निगम श्री अमित कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी रांची सदर श्री उत्कर्ष कुमार एवं रांची जिला के विभिन्न रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव उपस्थित थे।

कार्यशाला के दौरान सर्वप्रथम नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कई आवश्यक जानकारी दी गयी। मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर पेड लीव की व्यवस्था की गयी, सभी लोग पोलिंग डे पर बूथ पर पहुंचे इसे लेकर उन्हें जागरुक करें और ज्यादा से ज्यादा लोगोें के नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें।

वोटर स्लिप मिलने के बाद मतदान से पहले अपना बूथ अवश्य देख लें- श्री राहुल कुमार सिन्हा

कार्यशाला के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची द्वारा उपस्थित लोगोें को चुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी गयी। उन्होंने कहा कि 25 मई 2024 को रांची लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जायेंगे। मतदान से पहले संबंधित बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम एग्जाम के एक दिन पहले परीक्षा केन्द्र देखने जाते हैं, उसी तरह मतदाता सूची मिलने के बाद मतदान से पहले अपनी सहूलियत के लिए अपना बूथ जरुर देख लें।  

मतदान के दिन लोगों को बूथ तक लेकर आयें- श्री राहुल कुमार सिन्हा

शहरी क्षेत्र में कम मतदान का जिक्र करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों में भी अच्छी संख्या में मतदाता बूथ तक पहुंचते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में सुविधाओं और जानकारी होने के बावजूद लोग मतदान दिवस पर घरों से कम निकलते हैं। उन्होंने आरडब्ल्यूए के सदस्यों से कहा कि पोलिंग डे पर अपने परिवार और आस पास के लोगों को लेकर मतदान केन्द्र तक आयें।  

ऊंची इमारत और छोटी सोच नहीं होनी चाहिए-श्री अमित कुमार

कार्यशाला के दौरान नगर निगम के प्रशासक श्री अमित कुमार द्वारा भी मतदाता जागरुकता से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट बहुमूल्य है, लोग अच्छी संख्या में वोटिंग डे पर बूथ तक पहुंचे इसके लिए सभी को जागरुक करें। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरुरी है, रांची लोकसभा क्षेत्र में योग्य नागरिक 25 अप्रैल 2024 तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है। श्री अमित कुमार ने कहा कि बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ सफाई मित्र एवं सुपरवाइजर घर-घर पहुंच रहे हैं, छूटे हुए नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। वोट छुट्टी का दिन होता है यह न सोचे, मतदान अवश्य करें, ऊंची इमारत और छोटी सोच नहीं होनी चाहिए।

सवाल-जवाब और उपहार का सिलसिला

कार्यशाला के दौरान वरीय पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों से चुनाव से संबंधित सवाल भी पूछे गये, सही जवाब देनेवालों को उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को मतदान शपथ भी दिलाया गया। साथ ही सभी को मतदान और चुनावी प्रक्रिया की जानकारी के लिए वोटर गाइड भी उपलब्ध कराया गया।

Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
Video thumbnail
10वीं बोर्ड पेपर लीक पर गरजे पूर्व विधायक भानु, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर CM हेमंत पर बोला हमला!
01:35
Video thumbnail
दो बार MLA मंगल कालिंदी,लेकिन सड़क जर्जर,सड़क पर नाले का गंदा पानी,रेल क्रॉसिंग पर जाम,लोग परेशान
01:47
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles