---Advertisement---

15 फरवरी को रांची आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बीआइटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगी शामिल

On: February 1, 2025 5:39 PM
---Advertisement---

सागर मिश्रा

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को राजधानी राँची आएंगी. वे बीआइटी मेसरा में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. यह कार्यक्रम बीआइटी मेसरा के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

समारोह 15 फरवरी से 15 जुलाई तक चलेगा. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 10:00 बजे बीआइटी मेसरा पहुंचेंगी, जहां बिरला ग्रुप के चेयरमैन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी समारोह में शामिल होंगे. इस वर्ष संस्थान अपने 70 वर्षों का इतिहास मना रहा है. इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो शिक्षा, नवाचार और समाज के उत्थान में बीआइटी मेसरा की योगदान को रेखांकित करेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now