रांची: धुर्वा में स्थित प्रभु जगन्नाथ के ऐतिहासिक मंदिर परिसर के समग्र विकास का रास्ता साफ हो गया है। रक्षा राज्य मंत्री सह राॅंची के सांसद संजय सेठ के प्रयास से 450 वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर का समग्र विकास सीएसआर से होना है। इस ऐतिहासिक मंदिर परिसर का समग्र विकास सीएसआर से होना है। इस कार्य के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। राॅंची जिला प्रशासन के किए सीसीएल ने एमओयू भी कर किया है। बहुत जल्द यह कार्य शुरू हो जाएगा।
जगन्नाथ मंदिर में होंगे यह कार्य
मंदिर के समग्र विकास की दिशा में बाउंड्री वाल, पार्क निर्माण, वॉटर फाउंटेन, बच्चों के लिए खेलने की सुविधा, शौचालय, बागवानी, कियोस्क, गजीबो, पर्याप्त लाइटिंग, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित कई कार्य किए जाएंगे।