ख़बर को शेयर करें।

रांची. राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में रात में सड़क किनारे लगाये गये ट्रक और ट्रेलर पर अब ट्रैफिक पुलिस जुर्माना लगायेगी. रांची जिले में रात में होनेवाली बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के जगन्नाथपुर, डोरंडा, चुटिया (कोतवाली), लालपुर, डेली मार्केट, खेलगांव, पंडरा और गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. ट्रैफिक एसपी ने आठों ट्रैफिक थाना प्रभारियों को सप्ताह में दो दिन औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि देर रात सड़क किनारे ट्रक और ट्रेलर लगाकर चालक सो जाते हैं अथवा पार्क करके कहीं चले जाते हैं. ऐसे में कई बार देखा गया है कि आंख में तेज रोशनी पड़ने से चालक का संतुलन खो जाता है और उनका वाहन खड़े ट्रक अथवा ट्रेलर से टकरा जाता है. जिससे कई लोगों की मौत हो जाती है. ताजा उदाहरण कोकर के आरएलएसवाइ कॉलेज के समीप का है. जिसमें एक खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो के टकराने से उस पर सवार तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *