---Advertisement---

रांची: महिला ने अपने दो बच्चों संग की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: August 3, 2025 12:31 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 34 वर्षीय संयुक्ता सिंह ने अपने 14 वर्षीय बेटे और 12 वर्षीय बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना चोरिया लटमा रोड स्थित राजेश्वर अपार्टमेंट में हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, तीनों की मौत करीब तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन इसकी किसी को भनक नहीं लगी। एक अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। दरवाजा तोड़कर देखने पर महिला और उसके तीन बच्चों के शव फांसी से लटके मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।

संयुक्ता सिंह के पड़ोसियों के अनुसार, उनका अपने पति बृजेश सिंह से रिश्ता ठीक नहीं था। संयुक्ता बृजेश को प्रताड़ित करती थीं, जिससे मामला तलाक तक पहुंच गया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है। कोर्ट में मामला अटका रहने के चलते दोनों की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई थी। संयुक्ता सिंह पिछले तीन सालों से अपने दो बच्चों के साथ रांची के लटमा स्थित फ्लैट में रह रही थीं, जबकि उनके पति बृजेश सिंह औरंगाबाद गांव में थे। फ्लैट बैंक में गिरवी था और संयुक्ता आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं — बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पा रही थीं। पड़ोसियों को शक है कि इन्हीं कारणों से उन्होंने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। जब शनिवार रात और रविवार सुबह तक दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फ्लैट से तीनों के शव बरामद किए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। सूचना मिलने पर बृजेश सिंह रांची पहुंचे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now