---Advertisement---

रांची का दानिश निकला आतंकियों का सरगना, गजवा लीडर के तौर पर थी पहचान; देशभर में हमलों की रच रहा था साजिश

On: September 11, 2025 4:18 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली/रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर पाकिस्तान से संचालित एक पैन-इंडिया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में नेटवर्क के सरगना अशहर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया। दानिश को संगठन में “गजवा लीडर” और कोड नेम सीईओ दिया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि वह भारत में खिलाफत घोषित करने और बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।

6 महीने से पुलिस को मिल रहे थे इनपुट

दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पिछले 6-7 महीनों से इस नेटवर्क की गतिविधियों के बारे में लगातार इनपुट मिल रहे थे। इसके बाद दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में एक साथ छापेमारी की गई।

पांच आतंकी गिरफ्त में

संयुक्त कार्रवाई में कुल 5 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए –

झारखंड से 1 (दानिश)

दिल्ली से 2 (दोनों मुंबई निवासी)

तेलंगाना से 1

मध्यप्रदेश के राजगढ़ से 1


बरामदगी: हथियार से लेकर विस्फोटक सामग्री तक

आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में सल्फर पाउडर, एसिड, बॉल बेयरिंग्स, आईईडी बनाने के उपकरण, सर्किट्स, मदरबोर्ड, मास्क, ग्लब्स, हथियार और कारतूस बरामद हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह नेटवर्क पाकिस्तान बेस्ड हैंडलर्स से लगातार टास्क लेकर भारत में ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था।

दानिश को दी गई थी आईईडी जिम्मेदारी

पकड़े गए आतंकियों की पहचान अशहर दानिश, सुफियान अबुबकर खान, आफताब अंसारी, हुजैफा यामन और कमरान कुरैशी के रूप में हुई है। बोकारो निवासी दानिश के जिम्मे था आईईडी बम बनाने के लिए रॉ मटेरियल जुटाना। पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान से सीधे उसी को निर्देश मिल रहे थे। वहीं, दिल्ली से पकड़ा गया आतंकी आफताब हथियार खरीदने की जिम्मेदारी निभा रहा था। पुलिस ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे, जो उन्हें हथियार बनाने के तरीके और तस्वीरें भेजते थे। हैंडलर पहले रॉ मटीरियल जुटाने के निर्देश देता था, फिर उनसे आईईडी बनवाने की योजना बनाता था। आफताब को हथियार सौंपा गया था, जिसे लेकर वह दिल्ली पहुंचा था लेकिन कुछ करने से पहले ही पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर उसका साथी सुफियान और फिर ग्रुप का पांचवां सदस्य हुजैफा भी गिरफ्तार हो गया।

‘खिलाफत’ के नाम पर भारत को दहलाने की साजिश

जांच में सामने आया है कि सभी आतंकी देश के कई शहरों को चिह्नित कर चुके थे। योजना थी कि पहले वहां माहौल तैयार कर खिलाफत का ऐलान किया जाए और उसके बाद सिलसिलेवार आतंकी हमले किए जाएं। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें यह तक सिखाया गया था कि संगठन की जानकारी घरवालों या करीबियों तक न पहुंचाई जाए।

रांची से हुई गिरफ्तारी

दानिश रांची के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज से गिरफ्तार हुआ। वह यहां कोडरमा के एक छात्र के साथ किराए पर रह रहा था। लॉज संचालक और आसपास के लोगों ने बताया कि दानिश बेहद शांत स्वभाव का था और ज्यादातर समय कमरे में ही गुजारता था।

समय रहते बड़ी साजिश नाकाम

दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान हैंडल्ड इस पूरे मॉड्यूल को स्ट्राइक से पहले ही ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अगर यह नेटवर्क सक्रिय हो जाता तो देशभर में बड़े पैमाने पर धमाकों की घटनाएं हो सकती थीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत