क्रिकेट :- बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय होम सीजन 2023-24 के लिए कार्यक्रमों की घोषणा की है. इसमें रांची को भी भारत- इंग्लैंड टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है. 23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 को भारत और इंग्लैड के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी रांची के जेएससीए को मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तकनीकी समिति ने मंगलवार को घरेलू सत्र 2023-24 के लिए स्थानों की पुष्टि की है.
जेएससीए में भारत ने दो टेस्ट मैच खेला है. पहला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ हुआ था. वहीं दूसरा टेस्ट अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमे भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.