ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

कैथल (हरियाणा):- बीजेपी ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रमुख विपक्षी पार्टी महिलाओं से नफरत करती है। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें कांग्रेस सांसद, अभिनेत्री सह नेता के बारे में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

कैथल में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, कोई फ़िल्म स्टार तो हैं नहीं …..’। हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेन्द्र के यहां शादी कर रखी है जो बहू हैं हमारी। ये लोग कोई फ़िल्म स्टार तो हो सकते हैं। लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसीलिए आप सांसद-विधायक बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें।”

अमित मालवीय ने सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है। आपको बता दें कि हेमा मालिनी इस लोकसभा चुनाव में भी मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हैं।