मेराल: बंका रोड, मेराल अवस्थित एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन में दीपावली की पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों के बीच “रंगोली बनाओ ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बच्चों ने काफी सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी कला को साबित किया। रंगोली प्रतियोगिता बच्चों के लिए आज का दिन यादगार बन गया।
