ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा : रंका उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट के समापन मौके पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री , झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन काफी बेहतर तरीके से संपन्न हुआ। इसके लिए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव गुलाम रब्बानी, गढ़वा जिला फुटबाल संघ एवं ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं झामुमो के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यदि रंका के लोग हस्ताक्षर अभियान चला कर उन्हें ज्ञापन दें एवं गढ़वा उपयुक्त को भी दें, तो वे रंका को नगर पंचायत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे छोटा-छोटा जगह विश्रामपुर एवं मंझिआंव को नगर पंचायत बनाया गया है। यदि यहां के लोग हस्ताक्षर अभियान चला कर मांग पत्र सौपें तो रंका को भी नगर पंचायत क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने कहा कि रंका उच्च विद्यालय के मैदान का सुंदरीकरण कराने एवं रंका में बेहतर फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कराने का भी वे प्रयास करेंगे। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आज रंका में आज जहां भी हाई मास्ट लाइट दिखाई पड़ रहा है यह सब उनका ही लगवाया हुआ है।