नई दिल्ली: आदर्श नगर इलाके से सामने आया एक सनसनीखेज मामला, जिसने एक बार फिर समाज में फैल रही धोखाधड़ी और शोषण की काली सच्चाई को उजागर कर दिया है। एक एमबीबीएस की छात्रा के साथ दोस्ती का नाटक कर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया।
यह शर्मनाक घटना हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली 18 वर्षीय युवती के साथ हुई, जो इस समय डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, रोहिणी में हॉस्टल में रहकर मेडिकल की अध्ययन कर रही है। अपनी पढ़ाई और उज्जवल भविष्य को लेकर आशान्वित छात्रा की जिंदगी एक अविश्वसनीय घटना के बाद उलट-पुलट गई।
छात्रा ने बताया कि अमनप्रीत नामक 20 वर्षीय युवक ने पहले उससे दोस्ती कर उसकी विश्वास की डोर पकड़ ली। फिर 9 सितंबर को उसने उसे आदर्श नगर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां युवक ने उसकी ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म का घिनौना अपराध किया गया। आरोप है कि उसी दौरान अमनप्रीत ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बनाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार ब्लैकमेल करता रहा। डरे-सहमे और मानसिक रूप से टूट चुकी छात्रा ने साहस दिखाते हुए पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध जारी किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल अमनप्रीत की तलाश जारी है, साथ ही इस मामले में अन्य संभावित कथित साथियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।
यह मामला समाज में युवतियों की सुरक्षा, मेडिकल छात्राओं की सुरक्षा और धोखे से शोषण करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर बल देता है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा देने और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर न्याय दिलाने का वादा किया है।इस घटना ने एक बार फिर दिखाया है कि भरोसे के ठग कैसे मासूमों की जिंदगी तबाह कर देते हैं, और ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता और प्रभावी कानूनी मुकदमों की आवश्यकता कितनी ज्यादा है।












