ख़बर को शेयर करें।

गुमला: जिले के सिसई प्रखण्ड में नागफेनी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही नागफेनी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई।

भक्तगण मंदिर में अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से नहा धोकर पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे। पूजा करने के बाद मंदिर के बाहर आए हुए भिखारियों को दान भी किया। बताया जाता है कि नागफेनी रथ यात्रा सन् 1761 ईसा पूर्व से ही लगाया जाता रहा है।

नागफेनी मंदिर कई कारणों से विशेष महत्व रखता है। माना जाता है कि इस मंदिर में श्रद्धा भाव से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है। भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवम् ग्रामीण, सभी श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप मंदिर परिसर में पूजा पाठ कराते देखे गए। स्थानीय पुजारी ने कहा कि दोपहर के बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी। उसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था।

इसके अलावा नागफेनी एक अत्यंत मनोरम स्थल है। मंदिर के किनारे कोयल नदी का मनोरम दृश्य देखने लायक है। ग्रामीणों में उसे भी देखने के लिए उत्साह दिखा। मंदिर परिसर में झूले एवं कई खेल तमाशा भी लगाए गए थे। जिसका आनंद उठाने के लिए बच्चे उत्साहित दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *