सिल्ली :- सिल्ली राजबाड़ी, मुरी टुंगरी पार्क एवं पहली बार हिंडालको परिसर से ऐतिहासिक रथ यात्रा निकाली गई। वही राजाबाडी में पुजारी भास्कर मुखर्जी के द्वारा भगवान जगन्नाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। रथ यात्रा राजबाड़ी परिसर से थाना चौक मौसीबाड़ी तक गई। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो भी रथ यात्रा में शामिल हुए।
इस अवसर पर रथ यात्रा के संरक्षक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ,संजीत सिंह देव, बिल्टू दत्ता,सुशील दे, विष्णु दत्ता,सुभाष लाहा,सरोज सिंह,पप्पू सिंह देव,अमित लाहा,गणेश चौधरी समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे साथ ही साथ मुरी टुगरी पार्क में पुजारी के द्वारा पूजा कर ग्रामीणों के द्वारा रथ को खींचते हुए मुरी टुंगरी पार्क घुमाया गया और जय जगन्नाथ के नारे लगाते हुए रथ को रखा गया।