रांची: रविवार देर शाम रातू थाना क्षेत्र के झखरा टांड़ में हुए हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो शूटर समेत कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में चार साजिशकर्ता और तीन शूटर शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
घटना कैसे हुई
7 सितंबर की रात हजारीबाग के केरेडारी निवासी रवि साहू (उर्फ रवि कुमार) अपने परिचितों के साथ झखरा टांड़ गांव में बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से रवि साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद राजबल्लभ गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उस वक्त रवि साहू और उसके साथी शराब पी रहे थे। तभी अचानक हथियारबंद अपराधियों ने आकर हमला बोल दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रांची पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है –
मुख्य साजिशकर्ता: कुणाल कुमार (चकमे, थाना बुड़मू)
सह-साजिशकर्ता: बबलू गोप (बन गांव, थाना बुड़मू), लालमोहन कुमार (चकमे, थाना बुड़मू)
शूटर: इमरोज अंसारी (ढौठटोली, थाना मांडर), श्रीचन्द प्रजापति (चकमे, थाना बुड़मू), विजय महतो (मुरुपिरी, थाना बुड़मू)
पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की असली वजह पूछताछ के बाद सामने आएगी।
एसएसपी का बयान
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शेगी नहीं। अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी यह साबित करता है कि पुलिस हर गंभीर मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई कर रही है।
रातू गोलीकांड का खुलासा: 12 घंटे के भीतर 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद














