झारखंड वार्ता
महुआडांड़ (लातेहार): असत्य पर सत्य की जीत के पावन दिन दशहरा पर्व विजयादशमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय बस स्टैंड में हिन्दू महासभा महुआडांड़ के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महुआडांड़ एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, थाना प्रभारी आशुतोष यादव एवं हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल संयुक्त रूप से रावण के नाभि में तीर मार कर रावण दहन किया। जिसके बाद रावण धू-धू कर जलने लगा और असत्य पर सत्य के जीत का संदेश दिया गया। वहीं पूरा महुआडांड़ आसमानी पटाखों के आवाज एवं रौशनी से जगमगा उठा। वहीं कार्यक्रम को देखने के लिए पुराना बस स्टैंड स्थानीय एवं दूर-दराज से आये हजारों महिला पुरूष एवं बच्चों से खचाखच भरा हुआ था। वहीं गगन भेदी जयकारे जय श्री राम, बजरंग बली की जय, दुर्गा माता की जय से पूरा महुआडांड़ गूंज उठा।


इनकी रही उपस्थिति
रावण दहन को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक बृजमोहन जायसवाल, अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद, महामंत्री बिजय प्रसाद, महामंत्री भानू प्रसाद, बजरंग दल के संयोजक सूरज साहू एवं सदस्य, मंत्री मनोज जायसवाल (किराना), दिलीप कुमार गुप्ता, प्रशांत सिंह, सुनील कुमार छायावानी, हीरालाल प्रसाद (मामा), कार्यालय मंत्री सत्यनारायण प्रसाद,भण्डारा प्रमुख हीरा जायसवाल ,भोला सोनी, सलाहकार समिती बिहारी जायसवाल, अरूण कुमार जायसवाल, केश्वर जायसवाल, बैजनाथ प्रसाद, राजेन्द्र सोनी, आनंद नाथ शाह, अजय प्रसाद (आढ़त), संदीप कुमार,राकेश कुमार, अनिल सोनी, रामनाथ यादव, सुनील जायसवाल, राजेन्द्र प्रसाद (बोरिंग), बाबूलाल ठाकुर, अजय उरांव, रविन्द्र ठाकुर, संदीप कुमार गुप्ता (PO), संतोष यादव,विकास शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी पुरी तरह से मुस्तैद थें।

