हथियार जमा नहीं करने वालों के लाइसेंस किए जाएं रद्द – के. रवि कुमार
रांची:- ‘निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। किसी भी सशंय की स्थिति में सीधे तौर पर भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का शब्दशः संदर्भ लेते हुए चुनाव की तैयारियों की समयबद्ध गति सुनिश्चित करें। साथ ही सभी स्तर पर कार्यों के निष्पादन का प्रतिवेदन ससमय प्रस्तुत किया जाना चाहिए।’ यह बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कही। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए.वी होमकर आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी के साथ निर्वाचन सदन सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित निरोधात्मक कार्रवाईयों विधि व्यवस्था संधारण एवं पोस्टल बैलेट से मतदान की कार्य प्रगति की जिलावार समीक्षा कर रहे थे।
- Advertisement -