रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ रिलीज, अभिनेता की ऐक्टिंग ने बढ़ाया प्रशंसकों का उत्साह

On: August 18, 2024 6:52 AM

---Advertisement---
एजेंसी: निर्देशक हरीश शंकर की तेलुगु फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’, जिसमें रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में हैं, ‘रेड’ का एक मसाला-युक्त रूपांतरण है, जिसमें एक मामूली कथानक है। मिस्टर बच्चन अजय देवगन की 2018 की हिंदी फिल्म रेड का रूपांतरण है.
‘मिस्टर बच्चन’ movie जिसमे मास महाराजा रवि तेजा मुख्य भूमिका में हैं को जब आप गूगल पर सर्च करेंगे तो कलाकारों की तस्वीर दिखाई देती है जिसमे एक तस्वीर है अभिमन्यु सिंह की. इसमें कोई दो राय नहीं कि अभिमन्यु सिंह एक उम्दा कलाकार हैं. आप सभी को जान कर हैरानी होगी कि अभिमन्यु ने इस फिल्म में काम ही नहीं किया है . इस फिल्म में पंकज केसरी है, जो second लीड villian के रूप में अपनी कलाकारी दिखा रहें हैं . इस फिल्म में एक करैक्टर है जिसका नाम शम्भा शिवा है, जिसे पंकज केसरी ने निभाया है . ये एक बड़ी गलती Mr Bachhan के डिजिटल टीम से हो गयी है जो google पर आसानी से उपलब्ध है.
मास महाराजा रवि तेजा अपने नाम के अनुरूप इस फिल्म में पब्लिक को attract करने की कोशिश करते दिख रहे हैं . वो एक इमानदार इनकम टैक्स अधिकारी है जो suspend हैं .इस फिल्म के नायक रवि तेजा अमिताभ बच्चन के खतरनाक फैन होते हैं . फिल्म को देखने वाली पब्लिक दो चीज देखने थिएटर गयी थी एक मास महराजा और दूसरा की मास महाराजा कैसे एक इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है . लेकिन जब जनता फिल्म देख कर थिएटर से बाहर निकलती है तो मास महाराजा और शाम्भा शिवा के ही चर्चे होने लगते है.
लेकिन फिल्म के डायरेक्टर हरीश शंकर ने इस जबरदस्त मूवी का कबाड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है . सत्य घटना पर आधारित बेईमान नेता पर एक इमानदार इनकम टैक्स अधिकारी कैसे भाड़ी पड़ता है जनता ये देखना चाहती थी . लेकिन फिल्म के निर्देशक ने पूरी फिल्म को कम्पलीट बॉलीवुड की रोमांटिक मूवी बनाने में कोई कमी नहीं की. पता नहीं क्यों निर्देशक हरीश शंकर इस बेहतरीन सत्य घटना पर आधरित सिनेमा का बेडा ग़र्क किया है? मास महाराजा के फैन्स को रवि तेजा ने अपने एक्टिंग के बल पर निराश नहीं किया बल्कि मास महराजा के प्रशंसक रवि तेजा के एक्टिंग से काफी खुश लग रहें है. एक बार थिएटर में जा के इस फिल्म को देखा जा सकता है. मास महाराजा एवं शम्भा शिवा आपको निराश नहीं करेंगे.