Rivaba Jadeja: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा एक ताज़ा बयान को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कथित तौर पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए हैं। उनका यह बयान क्रिकेट जगत में व्यापक बहस और आलोचना का विषय बन गया है।
क्या कहा रिवाबा जडेजा ने?
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाषण देते हुए रिवाबा जडेजा ने अपने पति के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि रवींद्र जडेजा दुनिया के कई देशों ऑस्ट्रेलिया, लंदन, दुबई आदि में खेलते हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी तरह का नशा नहीं किया। इसके बाद उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बाकी खिलाड़ी विदेश जाकर गलत आदतों में पड़ते हैं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं।
उनके इस बयान को क्रिकेटर्स के सामूहिक चरित्र पर सीधा आरोप माना जा रहा है।
बयान ने क्यों बढ़ाया विवाद?
रिवाबा का यह दावा अप्रत्यक्ष रूप से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम कल्चर, खिलाड़ियों के व्यक्तिगत व्यवहार और टीम मैनेजमेंट की निगरानी पर सवाल उठाता हुआ दिखाई देता है। भारतीय क्रिकेट टीम अपनी फिटनेस, प्रोफेशनलिज्म और अनुशासन के लिए दुनिया में उदाहरण मानी जाती है, ऐसे में यह टिप्पणी कई लोगों को असंगत और विवादित लगी।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
हालांकि वीडियो बताया जा रहा है कि लगभग एक महीने पुराना है, लेकिन हाल में वायरल होने के बाद फैंस ने रिवाबा पर अनावश्यक रूप से पूरी टीम की छवि खराब करने का आरोप लगाया। कुछ पूर्व क्रिकेटरों और विश्लेषकों ने बयान को गैर-जिम्मेदाराना, अनुचित और बिना तथ्य आधार वाला बताया। कई यूज़र्स ने पूछा कि यदि ऐसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो क्या इसके पास कोई ठोस सबूत है?
जडेजा और टीम प्रबंधन की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
अब तक रवींद्र जडेजा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या टीम प्रबंधन की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। क्रिकेट जगत में यह देखा जा रहा है कि यह वीडियो टीम के माहौल और खिलाड़ियों की आपसी समझ को प्रभावित करेगा या नहीं।
राजनीति और क्रिकेट दोनों में असर
रिवाबा जडेजा राजनीति से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में उनके बयान को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है। वहीं, क्रिकेट समुदाय का मानना है कि निजी तारीफ़ करते हुए पूरी टीम को निशाना बनाना उचित नहीं है।
‘विदेश जाकर करते हैं गलत काम’, रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने भारतीय क्रिकेटरों पर लगाए गंभीर आरोप; मचा हंगामा














