---Advertisement---

RCB स्टार यश दयाल पर FIR दर्ज, शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

On: July 8, 2025 1:52 AM
---Advertisement---

लखनऊ: राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम से जुड़े तेज गेंदबाज यश दयाल की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। यश के खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल आईजीआरएस (IGRS) के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी वजह से उनको जेल जाना पड़ सकता है। जिससे उनका करियर खतरे में पड़ जाएगा।

शिकायत के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि वह दयाल के साथ पांच साल के रिश्ते में थी, जिसके दौरान उसने शादी का झूठा वादा करके मानसिक, शारीरिक और वित्तीय रूप से उसका शोषण किया। उसने दावा किया कि दयाल ने उसे अपने परिवार से मिलवाया और ऐसे व्यवहार किया जैसे वे एक विवाहित जोड़े हों, जिससे उसका विश्वास और गहरा हुआ। हालांकि, बाद में जब लड़की ने उनसे उनका इरादा जानना चाहा तो वह हिंसक हो गए उसके साथ मारपीट की और उसे परेशान भी किया। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि दयाल ने उनके रिश्ते के दौरान उससे पैसे लिए और अतीत में अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह व्यवहार किया है। उसने कहा कि उसके पास अपने दावों का समर्थन करने के लिए चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफ्स हैं। महिला ने 14 जून को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल की थी, लेकिन उसका मामला स्थानीय थाने में आगे नहीं बढ़ पाया। इसके बाद उसने मजबूरी में मुख्यमंत्री कार्यालय से न्याय की गुहार लगाई।

गाजियाबाद के एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- ‘पीड़ित की शिकायत पर क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ 69 BNS के तहत FIR दर्ज की गई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़िता का जल्द मेडिकल कराया जाएगा।’

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

अर्जेंटीना में Instagram LIVE पर तीन युवतियों की हत्या: ड्रग गैंग ने उंगलियां काटी, नाखून उखाड़े, पीटा, फिर गला घोंटा; विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 2 आतंकी ढेर

जिला कांग्रेस का संगठन सृजन बैठक एवं डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

सालगाझड़ी: फ्लाई एस पॉन्ड के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा बोर्ड बैनर असामाजिक तत्वों ने तोड़ा,आदिवासी सुरक्षा परिषद की कार्रवाई की मांग

करुर भगदड़: अब तक 39 की मौत, 95 लोग अस्पताल में भर्ती; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट