ख़बर को शेयर करें।

RCB vs PBKS, Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 9 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है क्योंकि आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में 8 विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस से हो सकता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर 30 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ये मैच जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी और फिर ये मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में बेंगलुरु से खेलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2009 में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डेक्कन ने 6 रन से ये मैच जीता था। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को हार मिली थी। चेन्नई ने 58 रनों से ये मैच जीता था। 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शानदार फॉर्म में थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 रनों से रोमांचक मुकाबला जीतकर पहली बार चैंपियन बनी थी।

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम 14.1 ओवर में कुल 101 रन ही बना सकी। 102 रनों का लक्ष्य का पिता करने उतरी आरसीबी की टीम ने सिर्फ 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की बैटिंग की बात करें तो टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। टीम की तरफ से सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 26 रन ठोके‌। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 1, यश दयाल ने 2, जोश हेजलवुड ने 3, सुयश शर्मा ने 3 और रोमारियों शेफर्ड ने 1 विकेट लिए। आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। वहीं कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 19 और रजत पाटीदार ने 15 रन बनाए।