जमशेदपुर:जुगसलाई की जनसमस्याओं को लेकर 6 सुत्री मांग पत्र जुगसलाई के नगर परिषद क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता जी को सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व मे दिया गया .

जिसमे मुख्य रूप से मांग है (1) जुगसलाई गोरी शंकर रोड स्थित खड़गेशवर धाम मदिंर के गेट के सामने गंदगी का अम्बार लगा हुआ है उसे अविलम्ब सफाई कराया जाए एंव गोरी शंकर रोड स्थित खड़गेशवर धाम मदिंर परिसर के अंदर बहुत ही झाड़ी एंव गंदेगी हो गया है जल्द सफाई कराया जाए (2) खड़गेशवर धाम मदिंर परिसर का हाईमास्ट लाईट क़ी दिनो से खराब पड़ा हुआ है उसे जल्द मरम्मत कराया जाए (3)जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई स्टेशन रोड कुंवर सिंह चौक एंव दुखु मार्केट स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है अविलम्ब मरम्मत कराया जाए (4)जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र मे मच्छर का प्रकोप बहुत बड़ गया है जिससे स्थानीय लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अविलम्ब फोगींग मशीन चलाया जाए (5) ठंड को देखते हुए सभी चौक चौराहे पर आलाव की व्यवस्था किया जाए (6)जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक से टाटानगर स्टेशन मुख्य गेट तक सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है अविलम्ब मरम्मत कराया जाए इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक, दिनेश जयसवाल, विक्की सोनकर, निककु सिंह, प्रतीक, मोनु तिवारी, राहुल, सजंय सिंह, राकेश दास, आदी लोग उपस्थित हुए












