---Advertisement---

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर CRPF का खरगे को पत्र, कहा- बिना बताए विदेश जाते हैं, 9 महीने में 6 बार गए

On: September 12, 2025 12:34 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख सुनील जून ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को 10 सितंबर को एक सख्त पत्र लिखकर गंभीर चिंता जताई है।

पत्र में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी बार-बार Z+ कैटेगरी की सुरक्षा से जुड़े नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। CRPF के मुताबिक, राहुल ने सुरक्षा एजेंसियों को बिना सूचित किए विदेश यात्राएं कीं और “येलो बुक” नामक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।

Z+ कैटेगरी की सुरक्षा क्यों है खास

राहुल गांधी को देश की सबसे ऊंची श्रेणी यानी Z+ सिक्योरिटी प्राप्त है। इसमें सशस्त्र कमांडो, बुलेटप्रूफ गाड़ियां, एयरपोर्ट पर एविएशन सिक्योरिटी लायजन (ASL) और राज्य पुलिस के साथ समन्वय शामिल होता है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऐसे प्रोटोकॉल तोड़ना गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।

9 महीनों में 6 बार नियम तोड़े

CRPF के अनुसार, पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी ने 6 बार विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इनमें शामिल हैं:

30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 – इटली दौरा (नए साल पर 10 दिन)

12 से 17 मार्च 2025 – वियतनाम दौरा

17 से 23 अप्रैल 2025 – दुबई दौरा

11 से 18 जून 2025 – कतर (दोहा) दौरा

25 जून से 6 जुलाई 2025 – लंदन दौरा

4 से 8 सितंबर 2025 – मलेशिया दौरा


सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी

सुनील जून ने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। उनकी यह लापरवाही न सिर्फ उनकी जान को खतरे में डाल सकती है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी मुश्किल में डाल रही है।

कांग्रेस की चुप्पी

CRPF के इस पत्र के सामने आने के बाद अब तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि पार्टी इस मुद्दे पर जल्द ही अपना रुख साफ कर सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now