गढ़वा :- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन हेतु आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारी संग बैठक किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे की विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्य में JSLPS से सहयोग लेने को कहा। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है। जिससे कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छुटे एवं वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार डोर टू डोर सर्वे उत्तरदायित्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। डोर टू डोर सर्वे कार्य में सभी सेविका एवं सहायिका को आवश्यक रूप से सहयोग करने हेतु JSLPS के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कहा गया। साथ हीं सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर सर्वे कार्य समेत अन्य का निरीक्षण एवं जायजा लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में फॉर्म 6,7 एवं 8 से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी वीडियो क्लिप दिखाकर सभी को उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-स्थापना उप समाहर्ता, अरुण उंराव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिमा कुमारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, साकेत कुमार पांडेय, डीपीएम JSLPS सुशिल दास, सभी बीपीएम JSLPS एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।