---Advertisement---

मनिका लैम्पस में धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर तक मौका

On: November 20, 2025 9:24 AM
---Advertisement---

लातेहार: मनिका प्रखंड के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मनिका लैम्पस में किसानों के लिए धान खरीदी रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर 2025 से शुरू हो गया है, जो 30 नवंबर 2025 तक चलेगा।

यह जानकारी मनिका लैम्पस के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश पासवान और लैम्पस प्रबंधक-सह-सचिव सत्येंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लैम्पस में धान की खरीद की जाएगी, जिसके लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।

रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को बैंक पासबुक (जिसमें खाता संख्या स्पष्ट दिखे), आधार कार्ड और जमीन की रसीद के साथ मनिका लैम्पस भवन में पहुंचना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन धान की खरीद नहीं की जाएगी।

लैम्पस अध्यक्ष पासवान ने किसानों से अपील की कि वे अपने धान की बिक्री लैम्पस में कर उचित मूल्य प्राप्त करें और साहूकारों के द्वारा ठगे जाने से बचें।

उन्होंने कहा कि अभी सरकार द्वारा धान खरीद मूल्य की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस बार भी किसानों को उचित समर्थन मूल्य के साथ बोनस मिलने की पूरी संभावना है।

किसान किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए मनिका लैम्पस भवन में संपर्क कर सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now